यमन में सऊदी के बढ़ते हवाई हमलो में शिकार बने मासूम बच्चो की मौत पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता व्यक्त की हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान कीन मून ने यमन में बच्चो के अधिकारों का उल्लंघन करने वाले देशों की काली सूची में एक बार फिर सऊदी का नाम शामिल करने की धमकी दी है.
अमेरिका के एक समाचार पत्र फॉरेन पॉलिसी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना हैं कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान कीन मून ने सऊदी को एक पात्र लिखकर इस बात के लिए आगाह किया हैं कि वह सऊदी अरब का नाम एक बार फिर बच्चों के हत्यारों और उनके अधिकारों का उल्लंघन करने वाले देशों की काली सूची में डाल सकते हैं.
उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में यमन में सऊदी के युद्धक विमानों ने आतंकियों को निशाना बनाने के चक्कर में एक स्कूल पर हमला कर दिया था जिसमे 10 बच्चे शहीद और कम से कम 28 बच्चे घायल हुए थे. जिसको मद्देनज़र संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति पर पहुंची हैं.
इसके साथ ही आपको बता दे कि सऊदी पिछले 17 महीनो से यमन में हमले कर रहा हैं जिसमे विद्रोही समूह से ज़्यादा स्थानीय नागरिको की मौत हो गयी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यमन में सऊदी के हवाई हमलो में हज़ारो नागरिक मारे गए हैं.
Web-Title: UN warns Saudi over Yemen issue
Key-Words: Yemen, UN, Ban Kin Moon, Saudi, Warns