यूनाइटेड किंगडम की मशहूर संसथान QS के दुवारा जारी की टॉप 100 विश्ववद्यालय की सूची में सऊदी अरब की 19 विश्वविद्यालय को जगह मिली हैं. इसके साथ ही फहद विश्वविद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त कर सूची में सर्वश्रेष्ठ रहा हैं.
इसके बाद बेरूत का अमेरिकन विश्ववद्यालय सूची में दूसरी जगह अर्जित करने में कामयाब रही हैं, जिसके बाद किंग सउद विश्ववद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ हीं.
QS विश्व प्रसिद्ध एक ऐसी संसथान हैं जो विश्वविद्यालयों को उनकी रिसर्च, विद्यार्थियों के पर्फामेंस, फैकल्टी मेंबर और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज़ से उनको रैंक देती हैं. इस साल लगभग 21 मुल्कों के 270 विश्वविद्यालयों के पर्फामेंस के ऐतबार से रैंकिंग दी गयी हैं.
Web-Title: Saudi’s 19 university in top 100
Key-Words: Saudi, 100, university, 19, QS list