यमन में सऊदी गठबंधन के नेतृत्व में हो रहे हवाई हमलों में निर्दोष नागरिक मारे जा रहे हैं, जिस पर चर्चा करते हुए सऊदी के विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर ने शुक्रवार को वाशिंगटन में हुई बैठक के दौरान कहा कि हम कोशिश करेंगे कि विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे हवाई हमलों में कम-से-कम निर्दोष लोगो की जाने जाये.
जबकि बैठक में मौजूद कुछ अमेरिकी सांसदों ने यूनाइटेड नेशन और मानव अधिकार के सामने यह प्रस्ताव रखा कि सऊदी को सीमित मात्र में हथियार मुहैया कराये जाये, क्योकि बम विस्फोटक से व्यापक नागरिक हताहत होते हैं.
वही इसी बीच सऊदी के डिप्टी प्रिंस ने युऍन सेक्रेटरी-जनरल बन की-मून से मीटिंग बात कही हैं. यमन हो रहे हवाई हमलों में गई मासूम बच्चों की जान पर बात करेंगे.
Web Title: Saudi speaks regarding Yemen killing
Key-Words: Saudi, Foreign Minister, Killing, UN, US, Yemen