ब्रिटिश संसदीय समिति ने सउदी अरबिया और दुसरे अरब मुमलिको से कहा हैं कि वह आतंकी संगठन इस्लामिक (IS) स्टेट को माली मदद करना बंद कर दे.
हाल ही में एक विदेशी सांसदों की एक समिति की रिपोर्ट मुताबिक चरमपंथी, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट अरब के अमीर परिवारों के पैसे पर मज़े कर रहा है.
एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक, आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को सबसे ज़्यादा वित्तीय सहायता सउदी की राजधानी रियाद प्रदान करता हैं. वहाबी विचारधारा से प्रभावित लोग तकफ़ीरी के नाम से जाने जाते हैं. सऊदी अरब वहाबी कट्टरपंथी विचारधारा और स्वतंत्र रूप से सऊदी मौलवियों द्वारा इस कट्टरपंट्टी विचारधारा का प्रचार किया जा रहा हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट को मिलने वाली वित्तीय मदद काम हो गयी जिसका कारण तेल के दामों में आई गिरावट और वित्तीय स्रोतों पर लगातार होने वाले हमलों की वजह से हुआ हैं.
समिति ने इच्छा जताई कि पिछले साल सउदी हुकूमत ने जिस प्रावधान को पारित किया है, जिसके मुताबिक कोई भी सउदी परिवार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को माली मदद नहीं दे सकता, उसको लागू किया जाए.
Web-Title: Saudi provide financial aid to the IS
Key-Words: Saudi, Wahabi, Ideology, Islamic State, Britain