शाही परिवार की एक शहज़ादी की कीमती घड़ी चोरी हो गयी हैं जिसकी कीमत लघभग 7.5 करोड़ रुपए बताई जा रही हैं.
यह घटना फ्रांस की हैं. जहा एक ओर पूरे विश्व में सऊदी में चल रहे आर्थिक संकट की चर्चा हैं, जहा देश भर में अरब में लाखों लोग निर्धन रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं वही सऊदी अरब के शाही घराने की शहज़ादी इतनी कीमती घड़ी पहन रही हैं.
अरब के अल-आलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार सउदी अरब की एक शहज़ादी ने बताया है कि फ्रांस में उसकी हाथ की घड़ी चुरा ली गई जिसमें हीरे जड़े हुए थे.
शाही परिवार की शहज़ादी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी कि, “गुरुवार रात लूव्र संग्रहालय के निकट उसकी हाथ ही घड़ी चुरा ली गई जिसका कीमत 7.5 करोड़ रुपए थी.”