सऊदी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में आयोजित विश्व कराटे फेडरेशन प्रतियोगिता में पांच सऊदी खिलाडियों ने मेडल जीत कर अपने नाम को नयी उंचाईयो तक पहुंच दिया हैं.
अब्दुल्लाह अल-हर्बी जिन्होंने 60 किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में अपने स्वदेशवासी प्रतिद्वंद्वी इमाद अल-मलिकी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ मिस्फेर अश्मरी रहमान अल-बद्री और सलीम सराहनी ने कांस्य पदक जीते हैं.
वही फहद खातामी ने 65 किलोग्राम वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया जबकि माजिद अल- खलीफा ने 75 किग्रा वर्ग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता हैं.
सऊदी कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष इब्राहिम अल-कान्स ने बतया कि “हमको उनकी इस उपलब्धि से हैरानी नहीं हैं, हमने उनको वो सभी चीज़े मुहिया कराई जो इस जीत को हासिल करने के लिए चाहिए थी. हम इस खेल में श्रेष्ठ पर मौजूद हैं.”
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में तकरीबन 54 देशो से 500 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जोकि 3 सितम्बर को आरम्भ हुई थी.
Web-Tilte: Saudi players win medal in World karate competition
key-words: Saudi, WORLD, KARATE