सऊदी अरब और ईरान के बीच ज़ुबानी जंग खुले तौर पर जारी हैं, जहा सऊदी अरब के ग्रैंड मुफ़्ती का कहना हैं कि ईरानी मुसलमान नहीं हैं और इस्लाम के दुश्मन हैं वही इस पर प्रतिक्रिया करते हुए ईरान के विदेश मंत्री ने भी सऊदी के मुफ़्ती पर कड़ा प्रहार किया हैं.
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ कहा कि जिस नस्ल परस्त चरमपंथ का प्रचार वहाबी मुफ़्ती और सऊदी आतंकवाद के संस्थापक कर रहे हैं वह लोग ईरानियों और विश्व के अधिकतर मुसलमानो के इस्लाम से कोई समानता नहीं हैं. विदेश मंत्री ने ट्वीट कर सऊदी के ग्रैंड मुफ़्ती अब्दुल अज़ीज़ पर यह टिपण्णी की.
ईरान के साथ लघभग पूरे इस्लामी जगत ने सऊदी के मुफ़्ती के इस बयान की कड़ी आलोचना की हैं.
सोशल मीडिया पर तो लोगो ने सऊदी मुफ़्ती से यह तक पूछ लिया कि यदि ईरान के लोग मुसलमान नहीं हैं तो अब तक सऊदी हुकूमत उनको हज करने के लिए क्यों आने देती थी.
Web-Title: Saudi Mufti is a founder of terrorism
Key-Words: Saudi Arab, Mufti, Iran, Foreign Minister