सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने विदेशी कामगारों द्वारा अपने देश भेजे जाने वाले धन पर शुल्क को ख़ारिज कर दिया हैं. वर्ल्ड न्यूज़ अरबिया को मिली सूचना के मुताबिक वित्त मंत्री ने रविवार को घोषणा की किसऊदी अरब में काम करने वाले प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले पैसे पर कोई शुल्क नहीं लगाया जायेगा जबकि इससे पहले प्रस्ताव रखा गया था कि प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले पैसे पर छह फ़ीसदी का शुल्क लिया जायेगा.
वर्ल्ड न्यूज़ अरबिया को मिली सूचना के मुताबिक सऊदी अरब की एक तिहाही आबादी प्रवासियों की हैं. यहाँ प्रवासी अपने घरो को छोड़कर रोज़गार की तलाश में आते हैं और प्रवासियों को जो सबसे ज़्यादा आकर्षित करती हैं वो ये हैं कि यहाँ पर प्रवासियों को कर के रूप में कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं.
वर्ल्ड न्यूज़ अरबिया को मिली जानकारी के अनुसार लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में हो रही उथल पुथल के कारण सऊदी अरब की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाई हुई दिखाई दे रही हैं जिसके मद्देनज़र ये प्रस्ताव रखा गया था कि प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वेले धन पर शुल्क लगाया जाये, लेकिन मंत्रलय ने इसको ख़ारिज कर दिया.
शोरा परिषद् के सम्मुख रखे गए इस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया, जिसके बाद मंत्रालय ने बताया कि प्रवासियों की आय और उनके द्वारा भेजे जाने वाले धन पर किसी भी रूप में शुल्क नहीं लगाया जायेगा.