अबहा – मंगलवार को सऊदी अरब दक्षिणी असिर क्षेत्र में दहरान अल-जानब में एक मस्जिद पर हुती विद्रोहियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया. आपको बता दें की यह हमला मिलिट्री प्रोजेक्टिल से किया गया.
अरब न्यूज़ के मुताबिक, असिर क्षेत्र में सिविल डिफेंस निदेशालय के प्रवक्ता कर्नल मुहम्मद अल-असिम ने कहा कि सिविल डिफेंस पुरुषों को दहरान अल-जानब के एक गांव में ईरान समर्थित हुतियों द्वारा निकाली गई एक सैन्य प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी मिली है.
मस्जिद में एक बड़ी क्षति के साथ-साथ एक नागरिक के घर और हमले में एक खेत में कुएं की सूचना मिली है. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना में कोई शख्स घयाल नहीं हुआ है सिर्फ मस्जिद और गहर को नुकसान हुआ है.