अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के 9/11 हमले वाले बिल पर वीटो के रद्द होने के बाद सऊदी अरब ने अमेरिका को चेतावनी दी हैं कि वीटो रद्द होने के परिणाम विध्वसंकारी होंगे.
इस मुद्दे बिल के मुद्दे के कारण लंबे समय से सहयोगी रहे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बिल के मुताबिक 9/11 हमले के पीड़ितों को सऊदी अरब के खिलाफ मुकदमा करने की अनुमति होगी.
उल्लेखनीय हैं कि दोनों ही देश एक लंबे समय से सहयोगी देश रहे हैं, अब देखना यह होगा कि इस बिल पर वीटो राश होने के बाद क्या नतीजे निकलते हैं. ओबामा के आठ सालो के कार्यकाल में ऐसा पहली बार हुआ जब उनके वीटो को रद्द किया गया हैं.
इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इस विधेयक पर उनके जस्टिस अगेंस्ट स्पॉंसर्स ऑफ टेरोरिज्म एक्ट (जेएएसटीए) नाम के विधेयक वीटो को खारिज कर संसद के फैसले ने एक ख़तरनाक मिसाल कायम की है.
9/11 हमलों के पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि उन्हें 15 साल बाद भी न्याय नहीं मिला है. इसके साथ ही अमेरिकी नेताओं ने इस बिल को खारिज करने से इनकार कर दिया.
Web-Title: Saudi Arab threat to America over bill row
Key-Words: Saudi Arab, Bill, America, Barak Obama