सऊदी अरब और ईरान के बीच शिया-सुन्नी और कई मुद्दों पर चल रहे विवाद के कारण लगातार दोनों देशो के बीच तना-तनी बानी हुई हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के मुताबिक सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदेल अल-जुबैर ने ईरान के विदेश मंत्री की टिपण्णी पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि, “तेहरान आतंकवाद के विरुद्ध अपने रिकॉर्ड सफ़ेद नहीं कर सकता हैं.”
उनकी यह प्रतिक्रिया ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ के बयान प्रकशित होने के बाद आयी हैं.
अल-अरबिया न्यूज़ के मुताबिक अल-जुबैर ने लिखा हैं कि “सच्चाई तो यह हैं कि ईरान आतंकवाद को बढ़वा देने वाला प्रमुख राज्य हैं. 1779 से लेकर अब तक हुए आतंकी हमलो में कई सरकारी अधिकारी सीधे तौर पर शामिल हैं.”
उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवाद से लड़ने के बारे में तब तक बात नहीं कर सकता हैं जब तक उसके नेता क़ुद्स सेना और दुसरे विद्रोही गुटो को मदद करना न बंद कर दे.
Web-Title: Saudi Arab foreign minister respond over its Iran counterpart
Key-Words: Iran, Saudi Arab, Foreign Minister