सूडान में बाढ़ से मची तबाही के बाद सऊदी अरब ने सूडान में मदद पहुंचाने का ऐलान किया हैं. सऊदी के दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान- बिन अब्दुल अज़ीज़ ने सूडान को खाने की सामग्री और दूसरी ज़रूरतों का सामान देने का ऐलान किया हैं.
अफ्रीकी देश सूडान में बाढ़ के भारी बारिश से पूरा देश में तबाही मच गयी हैं, जिसके चलते सऊदी हुकूमत सूडान को दो सौ तन फ़ूड सामंग्री और दूसरी ज़र्रोरतो का सामान भेजने का ऐलान किया हैं.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीकी देश सूडान में भारी बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हैं. और इस प्रकिर्तिक आपदा में करीब 110 से अधिक लोगो की मौत भी हो गयी हैं.
जबकि आंकड़ो के मुताबिक 14,000 से अधिक घर तबाह हो गए हैं और लाखो लोग घर से बेघर हो गए हैं.
Web-Title: Saudi aid to Sudan after floods hits the nation
Key-Words: Saudi, Sudan, Floods, Aid