पूरे विश्व में आज कल एक ही वीडियो गेम का जूनून सर चढ़ कर बोल रहा हैं, ‘पोकेमोन गो’ को जहां एक तरफ सभी लोग खेलने के लिए उत्सुक हैं, वही संयुक्त अरब एमिरेट्स और कुवैत ने सुरक्षा उल्लंघनों की चिंताओं पर उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी हैं.
कुवैत के गृह मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ‘पोकेमोन गो’ के उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा उलंघना के चलते चेतावनी दी है और कहा है कि वह किसी भी महत्वपूर्ण सरकारी संस्था, सेना या सुरक्षा स्थान की तस्वीरें लेने.
मंत्रालय के लेफ्टिनेंट जनरल सुलैमान अल-फहद ने कहा कि, “अगर किसी ने भी इस प्रावधान के खिलाफ काम किया या इसको अनदेखा करने कि कोशिश की तो उसको बख्शा नहीं जायेगा.”
संयुक्त अरब एमिरेट्स के अधिकारीयों ने भी इस गेम के उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी और कहा कि इस गेम को खेलते समय सावधानी रखे.
दरअसल यह गेम शुरू करने से पहले जीपीएस के माध्यम से लोकेशन को ट्रैक करेगा तथा गेम को शुरू करने के लिए फ़ोन में मौजूद तस्वीरो की भी आवयश्कता पड़ेगी. जिससे गोपनीयता भंग होने का खतरा हो सकता हैं.
Key-Words: UAE, Kuwait, Pokemon Go