मदीना के गवर्नर प्रिंस सलमान बिन फैसल का कहना हैं कि हज यात्रियों कि सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता हैं. उल्लेखनीय हैं कि इस साल हज के लिए श्रद्धालु सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का पहुँच चुके हैं.
हज के दौरान हाजियो की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र प्रिंस सलमान बिन फैसल ने सुरक्षा परिषद् से एक बैठक में कहा कि हज के दौरान हाजियो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये और उनकी सेवा ही हमारी प्राथमिकता हैं.
इसके साथ ही उन्होंने हाजियो सेवा करने पर ध्यान देने पर भी ज़ोर दिया. सऊदी अरब के सुरक्षा मंत्रालय, स्वास्थ मंत्रालय और दूस्र्रे मंत्रालय द्वारा हज की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Key-Words: Prince, Salman, Saudi, Madina, Haj, Pilgrim