हज के दौरान सऊदी अरब में वर्ष में एक बार पवित्र स्थल काबा से करीब आठ किलोमीटर दूर ‘मीना’ टेंट शहर में परिवर्तित हो जाता हैं. शनिवार इस साल का पहला दिन था जहाँ से 1.5 मिलियन से अधिक हजयात्रियों ने अपनी हजयात्रा की शुरुआत की.
शनिवार को हज़ारो हजयात्रियों ने मीना पहुँच अपने-अपने टेंट तलाश कर विश्राम किया और क़ुरान की तिलावत के सहित पांच अनिवार्य नमाज़ो को अदा किया.
कड़ाके की गर्मी के बावजूद हजयात्रियों ने हज के पहले दिन (Day of Al-Tarwiyah) हज के पारंपरिक विद्धी को प्रसन्नतापूर्वक सम्पन्न किया. जबकि स्वयंसेवको ने हजयात्रियों पर स्प्रे की बोतल से पानी का छिड़काव किया.
Web-Title: Mina a city of tent
Key-Words: Mina, City, Tent, Pilgrims, Haj