मलेशिया के तेल से भरे टैंकर को अगवा कर लिया गया हैं. मेलशिया के समुंद्री अधिकारियो के मुताबिक नौ लाख लीटर डीज़ल से भरे एक टैंकर को हाईजैक कर लिया गया हैं, और इस जहाज़ को इंडोनेशिया की सीमा की ओर ले जाया जा रहा हैं.
बीबीसी की न्यूज़ के मुताबिक मलेशिया के अधिकारियो के अनुसार समझ जाता हैं, विएर हार्मनी नाम का टैंकर सोमवार को मलेशिया के तांजुंग पेलेपास बंदरगाह पर था जब इस पर कब्जा कर लिया गया.
इस बात कि सूचना मलेशिया के समुद्री प्रत्यावर्तन एजेंसी के निदेशक ने ट्वीट कर बताया है कि समझा जाता है कि जहाज़ इंडोनेशियाई द्वीप बाटम की ओर जा रहा है.
बताया जा रहा हैं जहाज़ पर मौजूद टेल कि कीमत करीब चार लाख डॉलर हैं. हालाँकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली हैं कि इस जहाज़ को किसने हाईजैक किया हैं.