कुवैत में एक कचरा ट्रक चालक ने विस्फोटक और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े कागज़ात से भरे ट्रक को अमेरिकी सैनिको से सवार में एक कर में घुस दिया. घटना शनिवार की हैं अधिकारियो ने बताया कि इस हमले में ट्रक चालक के अलावा किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं.
कुवैत में ऐसा पहली बार हुआ हैं जब अमेरिकी सैनिको को हमले में निशाना बनाया गया हैं, कुवैत द्वारा संचालित न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि हमलावर की पहचान हो गयी हैं जिसका नाम इब्राहिम सुलैमान हैं.
एजेंसी का कहना हैं कि इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक को चोट नहीं आयी हैं जबकि हमलावर को कई फ्रेक्चर और छोटे आयी हैं.
इस हमले के बाद कुवैत स्थित अमेरिकी दूतवास ने हमले पर प्रितिक्रिया नहीं दी हैं. आपको बता दे कि कुवैत 1991 से अमेरिका का एक ठोस सहयोगी देश हैं.