यमन में हवाई हमलो के बाद सऊदी अरब ने येमेनी नागरिको के लिए राहत सामग्री भेजी हैं.
यमन के ताइज़ प्रान्त में हमलो के बाद स्थानीय नागरिको का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका हैं जिसके लिहाज़ ने सऊदी अरब ने राहत सामंग्री पहुँचाने का निर्णय लेते हुए राहत सामंग्री से भरे कई वाहन मंगलवार यमन पहुंचा दिए गए हैं.
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक किंग सलमान राहत और मानवीय सहायता केंद्र ने यमन के ताइज़ प्रान्त के सब्र अल-मॉडम में अल- शक़ब क्षेत्र हमलो में प्रभावित लोगों को राहत समान भेजा हैं.
किंग सलमान की संस्था ने ताइज़ प्रान्त के युवाओ की मदद से और मानवीय गठबंधन से राहत सामंग्री को प्रभावित लोगो तक पहुँचाया.
मानवीय गठबंधन के कार्यकारी निदेशक अमिन अल-हैदरी ने बताया कि राहत सामंग्री में भोजन, दवाएं और चिकित्सा की आपूर्ति भी शामिल हैं.
Web-Title: King salman relief centre sends food and medicine to yemen
Key-Words: King, Salman, Saudi, Yemen