हाल में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब राज्य के “2030 Vision” योजना के अन्तर्गत सभी प्राइवेट कंपनियों को 4.1 मिलियन सऊदी कर्मचारियों को काम देना होगा. इस योजना का मक़सद देश में उत्पादन क्षमता में वृद्धि तथा रोज़गार बढ़ाने में समर्थन देना हैं.
ऑक्सफोर्ड सामरिक परामर्श के हाल ही में किये गए एक अध्यन के मुताबिक पिछले 15 सालो में देश की प्राइवेट कंपनिया 8 मिलियन सऊदी नागरिको को रोज़गार देने में असमर्थ रही हैं, जिसके मद्देनज़र इस योजना को लागू किया जा रहा हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में वर्तमान श्रम बल की संख्या लघभग 6.4 मिलियन हैं, जिसमे निजी क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले 4.2 ,मिलियन जबकि निजी क्षेत्र में 1.6 मिलियन हैं.
रिपोर्ट ने ज़ोर देते हुए कहा कि मानव संसाधन विभाग को सऊदी नागरिको कि मदद करना चाहिए, विशेष कर औद्योगिक क्षेत्र में.