दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा में हुई गोलाबारी में दर्जनों लोगो की मौत हो गयी. प्राप्त सूचना अनुसार यह गोलीबारी राष्ट्रपति सलवाकीर और उनके प्रतिद्वंदी रहे उप राष्ट्रपति रीक मख़ार के बीच मुलाक़ात के दौरान राष्ट्रपति भवन के आसपास हुई.
हालाँकि अभी तक मरने वालो की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कम से कम सौ लोग मारे गए हैं जबकि कई के मुताबिक़ ये संख्या 150 तक हो सकती है.
राजधानी में 20 महीनो से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए 2015 किया गया समझौता नाफिक साबित होता दिख रहा हैं. फ़िलहाल इस घटना के बाद राजधानी जूबा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तिज़ाम कर दिए गए हैं.
Web-Title: Bombarding in Jooba, hundreds of people died
Key-Words: South-Sudan, Capital, Jooba, Bombarding