अमेरिका और रूस के बीच सीरिया में युद्धविराम के समझौते के बाद हवाई हमलो में कम से कम 82 लोगो की मौत हो गयी हैं.
उल्लेखनीय हैं कि हाल ही में रूस के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के विदेश मंत्री ने जेनेवा में मुलाकात कर समझौता योजना पर सहमति जताई थी.
यहाँ जंग को ख़तम करने के लिए विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके पर हवाई हमलो के अलावा ज़मीनी हमले भी हुए हैं, जिसमे 82 नागरिको कि मौत हो गयी हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक इन हवाई हमलो में अलेप्पो शहर में 45 लोगो की मौत हो गयी हैं जबकि इदलिब शहर में 37 लोग मारे गए हैं.
इस समझौते के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया में जारी हिंसक घटनाओ में कमी आने की बात कही.
जबकि रूसी विदेशी मामलो के प्रमुख सर्गेई लावरोव ने भी सीरिया सेना की तरफ से युद्ध विराम की योजना पर सहमति जताई हैं. अमेरिका और रूस के इस समझौते के बाद सीरिया के सभी दलो से युद्ध पर विराम लगाने की अपील की थी.
इसके साथ ही सिरियाई सरकार ने भी इस दस दिवसीय युद्ध विराम पर समर्थन दिया हैं.
Web-Title: Air strikes in Syria
Key-Words: Syria, America, Air Strikes, Foreign Minister