रियाद: सऊदी अरब के गृहमंत्रालय के मुताबिक सऊदी में कुछ अज्ञात गुंडों द्वारा एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी हैं. बताया जा रही हैं कि सऊदी अरब के पूर्वी शिया बहुल इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया हैं.
गृहमंत्रालय ने बताया कि शहीद किये गए पुलिस अधिकारी की पहचान कर ली गयी हैं. जिसका नाम फैजल अल हर्वी है.
रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की सुबह शिया बहुल इलाके में इस पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी.जिसके बाद मंत्रालय ने हमलावरों कि धड़-पाकर के लिए अभियान जारी कर दिए हैं.
Web-Title: A police man shot dead in saudi’s shia dominant area
Key-Words: Police, Man, Saudi, Shia, Killed