कच्चा तेल का सबसे बड़ा खजीरा होने के बावजूद सऊदी अरब में इस वक़्त सबसे तेज़ बेरोज़गारी बढ़ रही हैं. हाल ही में सऊदी हुकूमत द्वारा घोषित किये गए आंकड़ों के अनुसार छह लाख सऊदी बेरोजगार है.
आर्थिक विशेषज्ञों के मुताबिक इस बेरोज़गारी की वजह तेल के दामों में आई भारी गिरावट के कारण हैं.
बेरोज़गारी का दूसरा कारण बढ़ती शिक्षा हैं. पिछले कुछ दशकों में सऊदी नागरिकों में शिक्षा हासिल करने वालो में काफी प्रगति हुई हैं, जिसके कारण पढ़े-लिख नौजवानों में वृद्धि हुई जबकि रोज़गार मिलने वाले लोगो की दर घटी हैं.
जिसके बाद देश में बेरोज़गारी की समस्या से निपटने के लिए सऊदी सरकार ने देश के नागरिकों के लिए कई संस्थाओं पर आरक्षण दिए हैं और इन संस्थाओं में विदेशी नौकरी नहीं कर सकते हैं.
Web-Title: 6 lac civilian unemployed in Saudi
Key-Words: Saudi, civilian, unemployed, Government