पवित्र शहर मदीना मुनव्वरा में मस्जिद-अल-नबवी के नज़दीक सुरक्षा सेंटर पर बम धमाका करने वाले आतंकियों की पहचान हो गयी हैं. गुरुवार को सऊदी के आंतरिक मंत्रालय इन हमलावरों के नाम को ज़ारी करते हुए इस बात की सूचना दी.
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बताये गए नामो में 26 साल के नएर मुसल्लम हम्माद अल-निजेिदि अल-ब्लूवी ने मस्जिद-अल-नबवी के नज़दीक हमले को अंजाम दिया था, जिसमे चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी.
सुरक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अल-तुर्की ने बताया के मरने वाले सुरक्षाकर्मियों के नाम मुहम्मद बिन मतद हिलाल अल-मुवल्लद, हनी बिन सलीम सलीम अल-सबीह, अब्दुलमजीद बिन अब्दुल्लाह औदह अल-हर्बी और अब्दुलरहमान बिन नाजी सलीम अल-जिहनी हैं.
इसके साथ ही मंत्रालय उन हमलावरों के नाम भी जो इस हमले में शामिल थे. मंत्रालय ने बताय के हमारी जांच के अनुसार शक के घेरे में 19 लोगो में से 11 पाकिस्तानी और साथ ही 7 सऊदी भी शामिल हैं.
Web-Title: 12 pakistani indulge in Madina Attack
Key-Words: Madina, Attack, terror, Pakistani