रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आगामी चुनावो में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आज फिर अपना आपा खो दिया और एक महिला पत्रकार को धमकी दे डाली. और उनको चेतावनी भी दी कि वह उनके निजी ज़िन्दगी के राज़ को एक्सपोज़ भी कर सकते हैं.
ट्रम्प ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक ट्वीट कर एमएसएनबीसी चैनल में ‘मोर्निंग जोए’ की होस्ट माइका ब्रेज़ेस्की पर सीधा हमला किया. ट्रंप ने कहा कि वह ब्रेज़ेस्की और उनके को-होस्ट जोए स्कारबोरफ की असल कहानी को एक्पोज कर देंगे.
ट्रम्प ने ट्वीट कर लिखा, “आज सुबह से निम्न स्तर के @Morning_Joe को देखते हुए थक चुका हूं. @morningmika बहुत ही गलत बात कह रही हैं.” उन्होंने अगले ट्वीट में आक्रमण को और तेज करते हुए लिखा, “किसी दिन जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो मैं @JoeNBC और उसकी लंबे समय से गर्लफ्रेंड @morningmika की असली कहानी बताऊंगा. दो गंवार.”
यह पहला मौका नहीं हैं जब ट्रम्प अपनी चुनावी रैलियों में अमेरिकी मीडिया की आलोचना करते रहते हैं.
Web-Title: Trump threaten women journalist
Key-Words: Trump, Journalist, women, America