ईरान में सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरानी जनता का समर्थन कर ईरान के नेताओं की आलोचना की. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है की “यह ईरान में बदलाव का समय है”, ईरान के लोग स्वतंत्रता के भूखे हैं.
ट्रम्प ने ओबामा सरकार के ईरान के साथ किये परमाणु समझौते पर निशाना साधते हुए कहा की “ओबामा सरकार द्वारा ईरान के साथ किया हुआ समझौता हर तरफ से असफल शाबित हो रहा है”, ईरान के महान लोगों को वर्षों से दबाया गया है.”
Iran is failing at every level despite the terrible deal made with them by the Obama Administration. The great Iranian people have been repressed for many years. They are hungry for food & for freedom. Along with human rights, the wealth of Iran is being looted. TIME FOR CHANGE!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 1, 2018
ट्रम्प ने कहा की “ईरान की संपती लूटी जा रही है” बदलाव का समय आ गया है. इससे पहले ट्रम्प ने इस विरोध में ईरान द्वारा इन्टरनेट पर रोक लगाने की निंदा की थी.
Iran, the Number One State of Sponsored Terror with numerous violations of Human Rights occurring on an hourly basis, has now closed down the Internet so that peaceful demonstrators cannot communicate. Not good!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 31, 2017
यह विरोध प्रदर्शन ने ईरान में एक उग्र रूप ले लिया है, हजारों लोग हर दिन ईरान सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं, इस प्रदर्शन में अब तक 12 लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है.