अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया में चल रहे संकट पर चिंता वयुक्त करते हुए कहा कि सीरिया में चल रही जंग और उसके बारे में होने वाली बैठकों ने मुझे बूढ़ा कर दिया है.
रूस के एक अख़बार रशिया टुडे के मुताबिक अमेरिका के रक्षा मंत्रालय में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद व सैन्य कमान्डरों की विशेष मीटिंग के दौरान बराक ओबामा ने कहा कि “मैं पूरे विश्वास से यह कह रहा हूं कि मेरे सिर के सफ़ेद बालों का एक भाग, सीरिया के बारे में आयोजित होने वाली बैठकों के कारण सफ़ेद हुआ है.”
इसके साथ ही उनका कहना हैं कि हम आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का पीछा नहीं छोड़ेगे.
हालाँकि प्राप्त खबरों के अनुसार मध्य-पूर्व और सीरिया में देशो की सेनाओ को चरमपंथियों के खिलाफ जो भी कामयाबी मिली हैं उसमे अमेरिका ने इस आतंकियों के विरुद्ध कोई भी प्रभावी करवाई नहीं कि हैं.