रियो ओलंपिक में महिलाओं का जलवा बरक़रार हैं. रियो ओलंपिक में 400 मीटर की रुकावट दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल कर अमेरिका की दलील मोहम्मद ने एक नया कीर्तिमान बना दिया हैं.
वह अमेरिका की पहली मुस्लिम महिला बन गयी जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं. दलीला मोहम्मद ने यह दौड़ में शुरुआत से अंत तक आगे रह कर 53.13 सेकंड इस कारनामे को अंजाम दिया हैं.
इस दौड़ के बाद मीडिया से बात करते हुए दलीला मोहम्मद ने कहा कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना मेरा सपना था.
अब मुझे इस बात की ख़ुशी हैं कि मेरे नाम के साथ भी ओलंपिक चैंपियन लग जायेगा. इसके साथ ही दलीला मोहम्मद ने 2013 चैंपियनशिप में भी 2 स्थान रजिया किया था.
Web-Title: First american muslim women wins gold medal in Rio olympic
Key-Words: Rio Olympic, Muslim, Women, Daleela Mohammad