अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी एक रेस्टुरेन्ट में काम करती हैं, जी हाँ यह बिलकुल सच हैं. राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी एक सी-फ़ूड रेस्टुरेन्ट में नौकरी करती हैं. प्राप्त सूचना अनुसार 15 साल की साशा अमेरिका के मेसाचुसेट्स स्थित मारथाज विनेयार्ड के नैंसी रेस्टुरेन्ट में काम कर रही हैं.
हाल ही में सामने आयी तस्वीरो में साशा रेस्टुरेन्ट के यूनिफार्म ब्लू टीशर्ट, हैट और खाकी पतलून में दिखती हैं और एक तस्वीर में वे कम्प्यूटर में कस्टमर्स के ऑर्डर फीड करते नजर आती हैं.
एक ब्रिटिश न्यूज़ वेबसाइट द बॉस्टन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक साशा होटल में अपने पूरे नाम नताशा के नाम से नौकरी कर रही हैं. उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र सीक्रेट सर्विस के छह एजेंट तैनात किए गए हैं.
द बॉस्टन हेराल्ड होटल में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि, “पहले तो हम हैरान थे कि आखिर क्यों छह लोग इस लड़की की मदद कर रहे हैं. बाद में हमने जाना कि वे कौन हैं.”