रियो ओलंपिक में जहाँ महिलाये अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करती नज़र आ रही हैं वही पुरुष भी अपने जलवे बिखेरने में पीछे नहीं हैं.
जॉर्डन के ऐसी ही पुरुष एथलीट जिसने अपनी प्रताभि और मेहनत के ज़रिये रियो में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया हैं.
अहमद अबुघौष पहले जॉर्डन के खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं. अहमद ने रियो में पुरुषो के 68 किलोग्राम ताइक्वांडो विभाजन के अंतिम चरण में रूस के अलेक्सेय डेनिसेनको को 10-6 से हराकर यह मुकाम हासिल किया हैं.
इस जीत के बाद अहमद को जॉर्डन की ओलंपिक समिति के अध्यक्ष प्रिंस फैसेल अल हुसैन से फ़ोन के ज़रिये मुबारकबाद मिलती हैं.
अहमद बताते हैं किप्रिंस फैसेल ने कहा कि यहाँ के लोग बहुत खुश हैं और उनकी आँखों में ख़ुशी के आंसू हैं. सभी देश वासियो को बहुत ख़ुशी हैं क्योकि मैंने उनको पहला स्वर्ण पदक दिया.
Web-Title: Ahmad makes history, wins first gold medal for Jordan
Key-Words: Ahmad Abughaush, Jordan, Olympic, Gold, Win